Mumbai: बांद्रा में कुख्यात महिला मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार,नौ लाख रुपये की मेफेड्रोन बरामद
मुंबई पुलिस ने उपनगर बांद्रा से एक कुख्यात महिला मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से नौ लाख रुपये कीमत का मेफेड्रोन(मादक पदार्थ) बरामद किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: मुंबई पुलिस ने उपनगर बांद्रा से एक कुख्यात महिला मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से नौ लाख रुपये कीमत का मेफेड्रोन(मादक पदार्थ) बरामद किया।
उन्होंने बताया कि महिला की पहचान निलोफर हाफिज शेख उर्फ निलोफर सेंडोल (45) के रूप में हुई है जिसे मंगलवार को बांद्रा (पश्चिम) के कुरैशी नगर से पकड़ा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बांद्रा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा,''एक खुफिया सूचना के आधार पर महिला को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह 50 ग्राम मेफेड्रोन पहुंचाने जा रही थी। यह महिला रूबिना नियाजु शेख और सबिना सरफराज खान की करीबी है जिन पर शहर की पुलिस की नजर है।''
यह भी पढ़ें |
गुजरात: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े तीन लोगों को मादक पदार्थ रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया
मेफेड्रोन जिसे आम बोलचाल में एमडी और मियाऊं मियाऊं के नाम से जाना जाता है, यह स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।
उन्होंने कहा,''पुलिस को पता चला है कि निलोफर एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर है जिसे पहले मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) एवं नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था और अन्य मामलों में भी आरोपी के रूप में नामित किया था।''
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में और लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: पबजी के जरिए महिला से दोस्ती, शादी का झांसा देकर बलात्कार, जानिये कैसे हुआ आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि निलोफर को एनडीपीएस अधिनियम में गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।