Mumbai: इस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने हिंदी फिल्म ‘72 हूरें’ के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दी है और उन पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा देश को विभाजित करने की कोशिश का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फिल्म ‘72 हूरें’ के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत
फिल्म ‘72 हूरें’ के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत


मुंबई: मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने हिंदी फिल्म ‘72 हूरें’ के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दी है और उन पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा देश को विभाजित करने की कोशिश का आरोप लगाया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी।

यह भी पढ़ें | Bollywood: पहले सप्ताहांत में ‘डंकी’ फिल्म ने 211 करोड़ रुपये कमाये

कार्यकर्ता के वकील अली काशिफ खान ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से भी अलग से शिकायत करके फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग की है।

संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित यह फिल्म सात जुलाई को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें | यो यो हनी सिंह के खिलाफ मिली शिकायत, जानें क्या है अपराध

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है, लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है।










संबंधित समाचार