मुबंई पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को 26 मिनट के अंदर ढूंढ निकाला, जानिये कैसे किया ये कमाल

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस ने शहर में एक आवासीय इलाके से तीन साल की बच्ची को उसकी गुमशुदगी के 26 मिनट के भीतर ही उसके माता-पिता से मिला दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: मुंबई पुलिस ने शहर में एक आवासीय इलाके से तीन साल की बच्ची को उसकी गुमशुदगी के 26 मिनट के भीतर ही उसके माता-पिता से मिला दिया।

एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बच्ची की एक रिश्तेदार ने रविवार सुबह करीब सात बजकर 38 मिनट पर वडाला (पूर्व) में एक आवासीय इलाके से उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी।

यह भी पढ़ें | Republic TV: अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सभी बीट मार्शल (पुलिसकर्मियों) और गश्त वाहनों को लापता बच्ची को ढूंढने के काम में लगाया गया।

उन्होंने बताया कि लड़की एक मस्जिद के समीप खड़ी मिली और उसे पुलिस थाने ले जाया गया जहां उसकी पहचान की गयी तथा उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें | Mumbai: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस की छापेमारी










संबंधित समाचार