Mumbai Police: मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा- सुशांत सिंह के नाम पर चल रहा था यह प्रोपेगैंडा और TRP रैकेट

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर कुछ लोगों द्वारा एक प्रोपेगैंडा और टीआरपी रैकेट चलाया जा रहा था। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, क्या है यह मामला..

परमबीर सिंह, मुंबई पुलिस कमीश्नर (फाइल फोटो)
परमबीर सिंह, मुंबई पुलिस कमीश्नर (फाइल फोटो)


मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नान पर कुछ लोगों और टीवी चैनल्स द्वारा प्रोपेगैंडा और फॉल्स टीआरपी रैकेट चलाया जा रहा था। यह बड़ा खुलासा गुरूवार को मुंबई पुलिस ने किया है। मुंबई पुलिस ने अपनी एक जांच रिपोर्ट के बाद कुछ टीवी चैनल्स पर फॉल्स टीआरपी रैकेट चलाने का बड़ा आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी का भी दावा किया है।

मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा था। इसके साथ ही पैसा देकर फॉल्स टीआरपी बटोरी जा रही थी। मुंबई पुलिस ने टीआरपी रैकेट के भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करने की भी बात कही है।

यह भी पढ़ें | Sushant Singh Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में नया मोड़, बॉलीवुड की इन बड़ी हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि फॉल्स टीआरपी को लेकर क्राइम ब्रांच ने एक नए रैकेट का फंडाफोड़ किया है। इस रैकेट से जुड़े गिरफ्तार किये गये  दो लोगों से पूछताछ जारी है।

मुंबई पुलिस ने कहा कि रिपब्लिक टीवी समेत देश के मीडिया 3 चैनलों की भी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक ये तीनों  चैनल टीआरपी के जोड़-तोड़ में पकड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें | Sushant Singh Rajput Suicide Case: पुलिस ने सुशांत सिंह के इस दोस्त से की पूछताछ, कही ये बात

मुंबई पुलिस द्वारा टीआरपी के खेल में रिपब्लिक टीवी का नाम लिये जाने के बाद रिपब्लिक टीवी ने इस मामले को लेकर #RepublicFightsBack हेश टैग के साथ कई ट्वीट किये। एक ट्वीट में रिपब्लिक के प्रमोटर अरनब गोस्वामी के हवाले से लिखा गया है कि मुंबई पुलिस कमीश्नर 'परमबीर सिंह को आधिकारिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और कोर्ट में कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए'।   










संबंधित समाचार