Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को मिली धमकी भरी कॉल, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

डीएन ब्यूरो

देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी भरी कॉल मिलने का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी भरी कॉल
मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी भरी कॉल


मुंबई: देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार धमकी भरी कॉल मिलने का गंभीर मामला सामने आया है। यह कॉल  रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में आई। रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मुंबई पुलिस का कहना है कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लिए रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल धमकी भरी मिली। कॉलर ने कम से कम तीन बार धमकी दी।

यह भी जानकारी सामने आई है कि कथित तौर पर फोन करने वाले ने कुछ घंटों में बड़ी घटना होने का दावा किया है। फिलहाल, हालात की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस भी सतर्क हो गई है। 

यह भी पढ़ें | Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्च को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी, जानिये कितनी हुई कमाई

मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 










संबंधित समाचार