मुंबई में भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

मुंबई में मूसलाधार बारिश के बीच एक द्रनाक हादसा हो गया। उपनगर मलाड़ वेस्ट में चार मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मौके पर रेसक्यू ऑपरेशन जारी
मौके पर रेसक्यू ऑपरेशन जारी


मुंबई: आर्थिक नगरी मुंबई में भारी बारिश के बीच एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। मुंबई के उपनगर मलाड वेस्ट के मालवणी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत अचानक से ढह गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। यह हादसा बुधवार रात हुआ। मौके पर रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त कुछ बच्चों समेत कई लोग इमारत के अंदर थे। बताय जात है कि उस वक्त इस इमारत में करीब 20 से अधिक लोग मौजूद थे, जिसमें कई बच्चे भी थे। हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई।

घटना के तुरंत बाद सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की कई टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से मलबे में फंसे 15 लोगों को बचाया गया। फंसे हुए लोगों के लिए बचाव कार्य अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बाराबंकी में बहुमंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत, 10 घायल

हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बीडीबीए नगर जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है।










संबंधित समाचार