मुंबई में छात्रा से बलात्कार-हत्या का मामला : राकांपा प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से की मुलाकात
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ से मुलाकात की और मांग की है कि महिला पुलिस अधिकारी नियमित रूप से महाराष्ट्र के सभी महिला छात्रावासों का दौरा करें ताकि परिसरों में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जा सकें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ से मुलाकात की और मांग की है कि महिला पुलिस अधिकारी नियमित रूप से महाराष्ट्र के सभी महिला छात्रावासों का दौरा करें ताकि परिसरों में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जा सकें।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई के एक छात्रावास में 18 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के एक दिन बाद राकांपा के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी को महिला सुरक्षा की मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: बलात्कार के बाद छात्रा की हत्या, आरोपी का शव रेल पटरी पर मिला
पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति ने दक्षिण मुंबई में स्थित छात्रावास की चौथी मंजिल पर लड़की के कमरे में उसके साथ बलात्कार किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में, आरोपी ने लोकल ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
ज्ञापन सौंपने के बाद राकांपा प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि अगर मुंबई जैसे शहर में इस तरह का घिनौना अपराध हो सकता है, तो इस बात की कल्पना भी नहीं की जा सकती है कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में महिला सुरक्षा को लेकर क्या स्थिति होगी?
यह भी पढ़ें |
शिवसेना (यूबीटी) के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष से मिला, जानिये पूरा मामला
उन्होंने कहा कि महिला पुलिस अधिकारियों को नियमित रूप से सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने और परिसर में पुरुष कर्मचारियों के साथ-साथ इलाके में महिलाओं पर फब्तियां कसने वालों के बारे गोपनीय जानकारी इकट्ठा करने के लिए सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी महिला छात्रावासों का दौरा करना चाहिए।