Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत का चैप्टर फिर खुला, रिया चक्रवर्ती ने किए ये बड़े खुलासे
बॉलीवुड के युवा और टैलेंटड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का चैप्टर फिर खुलता नजर आ रहा है। सुशांत सिंह की कथित गलफ्रैंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती ने इस केस में बड़े खुलासेकिये हैं।

मुंबई: बॉलीवुड के युवा और टैलेंटड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल होने जा रहा है। इस विलक्षण एक्टर की पुण्यतिथि पर उसकी रहस्यमयी मौत का चैप्टर फिर खुलता नजर आ रहा है। सुशांत सिंह की कथित गलफ्रैंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती ने इस केस में बड़े खुलासे किये हैं। रिया के खुद के हाथों से लिखा हुआ इकबालिया बयान NCB के पास है जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे हैं। जिसके बाद इस मामले में अब एनसीबी एक बार फिर से हरकत में नजर आ रही है।
सुशांत सिंह राजपूत की सबसे करीबी और ड्रग्स कनेक्शन मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती का NCB को दिया अहम बयान चार्जशीट में भी शामिल है। कोर्ट ने 16/2020 कम्प्लेंट केस नंबर में इस चार्जशीट को संज्ञान में लिया हुआ है। सुशांत की मौत के मामले में NCB को अपने लिखित बयान में रिया ने कहा है कि सुशांत अक्सर ड्रग्स के लिए ही एक्ट्रेस के पास आते थे। रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर भी गंभीर आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
#SushantSinghRajput: NCB टीम ने रिया चक्रवर्ती को भायखला जेल में कराया बंद, देखिये खास वीडियो
एनसीबी को दिये अपने इस बयान में रिया ने कहा है कि उससे मिलने से पहले ही सुशांत को ड्रग्स की लत लग चुकी थी और इसी ड्रग्स की लत की वजह से ही वह उसके (रिया) के करीब भी आए थे।
अपने बयान में रिया ने यह भी कहा है कि सुशांत की बहन प्रियंका और जीजा सिद्धार्थ भी 'मेरीजुआना' ड्रग्स का सेवन करते थे और उसके लिए (सुशांत) लाया भी करते थे। रिया ने अपने इस लिखित बयान में इस बात का जिक्र भी किया है कि सुशांत का परिवार इस बात से पूरी तरह वाकिफ था कि सुशांत को ड्रग्स की लत लग चुकी है।
यह भी पढ़ें |
Rhea Chakraborty: रिया चक्रवर्ती को नहीं मिली जमानत, शौविक समेत सभी 6 आरोपी रहेंगे जेल में
रिया चक्रवर्ती ने लिखित बयान में बताया है कि वह और उनका भाई शोविक सुशांत की बिगड़ती हालत के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराना चाहते थे लेकिन सुशांत इसके लिए राजी नहीं हुए थे। रिया ने कहा कि सुशांत ने कई बार उसे भी ड्रग्स ऑफर की। साथ ही वह इसलिए भी उससे मिलता था ताकि रिया सुशांत के लिए ड्रग्स मुहैया करा सके।
बता दें कि ड्रग्स कनेक्शन मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती कानूनी हिरासत में कुछ महीने बिताने के बाद अब फिलहाल जमानत पर रिहा हैं। एनसीबी इस मामले में एक बार एक्टिव हो गई है।