दर्दनाक हादसा: दुकान में लगी भीषण आग, दो लोगों की जलकर मौत

डीएन ब्यूरो

अभियान के दौरान, गंभीर रूप से झुलसा हुआ 22 वर्षीय एक व्यक्ति मिला जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आग से दो लोगों की मौत
आग से दो लोगों की मौत


मुंबई: मुंबई के साकीनाका में सोमवार को तड़के हार्डवेयर की एक दुकान में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। 

अधिकारी ने बताया कि साकीनाका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित दुकान में देर रात करीब दो बजे आग लगी।

अधिकारी ने बताया कि शुरूआत में दुकान के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें | मुंबई के होटल में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत, दो घायल, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा, 'अभियान के दौरान, गंभीर रूप से झुलसा हुआ 22 वर्षीय एक व्यक्ति मिला जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'

वहीं, दुकान से 23 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति को दमकल कर्मियों ने निकाला और उसे घाटकोपर इलाके में स्थित अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि आठ घंटे से भी अधिक समय के बाद, सुबह 10 बजकर करीब 45 मिनट पर आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें | Mumbai: मुंबई में अस्पताल के पास स्थित 20 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 15 घायल

अधिकारी ने बताया कि आग दुकान तक ही सीमित थी। हालांकि, दुकान में रखा बिजली का सामान और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।

उन्होंने बताया कि दुकान में ऊपर सामान रखने वाला हिस्सा टूट कर गिरने की वजह से अंदर जाना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद दुकान के आगे के हिस्से को मशीन की मदद से खोद कर हटाया गया तब बचावकर्मी अंदर जा सके।










संबंधित समाचार