कंधे की चोट से विजय बाहर
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर हो गए हैं।
बेंगलुरू: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर हो गए हैं।
विजय को कंधे में चोट है, जिसके कारण वह इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं।
यह भी पढ़ें |
कंधे की चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हुए मिचेल मार्श
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू टेस्ट: भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
उनकी जगह रणजी ट्रॉफी की टीम में उनके साथी तमिलनाडु के अभिनव मुकुंद को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। मुकुंद साढ़े पांच साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए इससे पहले 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉर्टिघम में मैदान पर कदम रखा था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, "भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनके कंधे में चोट है।" बयान में कहा गया है, "वह बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की निगरानी में रहेंगे।"
यह भी पढ़ें | पुणे टेस्ट: आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से हराया
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट से पहले विराट कोहली ने अपने फैंस से किया ये वादा डीएन ब्यूरो 19 घंटे पहले
विजय को पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। इस टेस्ट मैच में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। (आईएएनएस)