Murder in Delhi: टोपी वापस मांगना पड़ा भारी, युवक की गोलियों से भूनकर हत्या

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक युवक को परिचितों से अपनी टोपी वापस मांगना भारी पड़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक सुफियान कुरैशी (फाइल फोटो)
मृतक सुफियान कुरैशी (फाइल फोटो)


पूर्वी दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के गांधी नगर (Gandhi Nagar) इलाके में एक युवक को परिचितों से अपनी टोपी (Cap) वापस मांगना भारी पड़ गया। चार लोगों ने गोलियां मारकर युवक की हत्या (Murder) कर दी। मृतक की पहचान सुफियान कुरैशी (19) के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से चार खाली कारतूस मिले हैं। गांधी नगर थाना ने हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में की मकान मालिक की हत्या, एटा से गिरफ्तार, शव को जिंदा दिखाने के लिए किया ये काम

सुफियान अपने परिवार के साथ गांधी नगर में रहता था। परिवार में पिता मुस्तकीम कुरैशी, मां व अन्य सदस्य हैं। मुस्तकीम दिल्ली पुलिस की अमन कमेटी में सदस्य हैं। सुफियान ई-रिक्शा चालक था। मुस्तकीम ने बताया कि सनम व शरीफ नाम के दो भाई अपने परिवार के साथ चंद्रपुरी में रहते हैं।

युवक से जबरन छीन ली थी टोपी

यह भी पढ़ें | Double Murder in Delhi: दिवाली पर दिल्ली में ताबड़तोड़ फायरिंग से मचा हड़कंप

आरोप लगाया कि 23 नवंबर को उनके बेटे सुफियान से सनम ने जबरन टोपी छीन ली थी। उनके बेटे ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की थी। उनके बेटे को एक शादी में जाना था। वह शनिवार शाम को सनम के पास अपनी टोपी लेने के लिए गया था।

इससे नाराज होकर सनम ने अपने भाई व दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके बेटे के सीने में चार गोलियां मार दी। जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।










संबंधित समाचार