Eid al-Fitr: अजमेर में मुस्लिम दाऊदी बोहरा समाज ने मनाई ईदुलफितर, कौमी एकता व भाईचारे के लिए मांगी दुआ
अजमेर में क्लाकटावर थाने के पीछे शिवाजी पार्क के नजदीकी बोहरा समाज के ताहिरी मस्जिद में सुबह साढ़े छः बजे ईदुलफितर की नमाज अदा की गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अजमेर: राजस्थान के अजमेर में मुस्लिम दाऊदी बोहरा समाज आज उत्साह और उमंग एवं धार्मिक रस्मों के साथ ईदुल फितर मना रहा है।
अजमेर में क्लाकटावर थाने के पीछे शिवाजी पार्क के नजदीकी बोहरा समाज के ताहिरी मस्जिद में सुबह साढ़े छः बजे ईदुलफितर की नमाज अदा की गई ।
यह भी पढ़ें |
पुष्कर मेला: पंचतीर्थ महास्नान में संतों ने किया शाही स्नान
जिसमें समाज के लोगों ने देश-प्रदेश में खुशहाली व कौमी एकता, भाईचारे के लिए दुआ की। नमाज ईमाम अदनान भाई ने अदा कराई। नमाज के बाद परस्पर ईद की मुबारकबाद देकर खुशियों को साझा किया ।
अजमेर में मुस्लिम बोहरा समाज के कम ही परिवार है, बावजूद इसके सीमित लोगों के बीच उत्साह देखते बन रहा था। अब समाज के लोग दिन में परस्पर मिट्ठाईयों व मिट्ठी सिवैय्यों के साथ ईद की खुशियों को दोगुना करेंगे। बोहरा समाज के लोगों ने ईद के मद्देनजर अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे ( वार्ता )
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: शादी की सालगिरह पर पति ने पत्नी को दिया सबसे अनोखा गिफ्ट, चांद पर खरीद डाली जमीन, जानें पूरा मामला