मुस्लिम व्यापारियों ने मंदिर में मेले के दौरान स्टॉल आवंटित नहीं करने का आरोप लगाया

डीएन ब्यूरो

दक्षिण कन्नड़ जिले के मुस्लिम व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि राज्य धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा प्रशासित कुडुपु अनंतपद्मनाभ मंदिर यहां अल्पसंख्यक समुदाय के विक्रेताओं को स्टॉल आवंटित नहीं कर रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुस्लिम व्यापारियों ने मंदिर में मेले के दौरान स्टॉल आवंटित नहीं करने का आरोप लगाया
मुस्लिम व्यापारियों ने मंदिर में मेले के दौरान स्टॉल आवंटित नहीं करने का आरोप लगाया


मंगलुरु:  दक्षिण कन्नड़ जिले के मुस्लिम व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि राज्य धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा प्रशासित कुडुपु अनंतपद्मनाभ मंदिर यहां अल्पसंख्यक समुदाय के विक्रेताओं को स्टॉल आवंटित नहीं कर रहा है।

छह दिवसीय 'षष्ठी महोत्सव' के लिए मंदिर परिसर में स्टॉल लग रहे हैं। यह मेला 14 दिसंबर से शुरू होगा।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दक्षिण कन्नड़ (डीके) के उपायुक्त मुल्लई मुहिलन को बृहस्पतिवार को दिए एक ज्ञापन में मुस्लिम व्यापारियों के मंच के अध्यक्ष बी के इम्तियाज़ ने कहा कि एक समूह ने मंदिर अधिकारियों को धमकी दी है कि अगर मुस्लिम व्यापारियों को स्टॉल आवंटित किए गए तो अशांती फैल जाएगी।

यह भी पढ़ें | एनआईए ने कर्नाटक में पीएफआई से संबंधित 16 परिसरों पर छापे मारे

उन्होंने आरोप लगाया कि धमकी मिलने के बाद मंदिर अधिकारियों ने मुस्लिम विक्रेताओं को स्टॉल आवंटित नहीं किए।

उन्होंने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने और छह दिवसीय मेले के दौरान गरीब मुस्लिम व्यापारियों को स्टॉल में अपना सामान बेचकर जीविका चलाने की अनुमति देने को कहा।

ज्ञापन लेने वाले अतिरिक्त उपायुक्त संतोष कुमार ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर मंदिर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें | WorldBook Fair: एक स्टॉल पर मुफ्त बाइबिल बांटे जाने के खिलाफ प्रदर्शन

 










संबंधित समाचार