बर्थडे गिफ्ट में मिला तलाक, तलाक, तलाक- पढ़िए क्या है पूरा मामला..
देशभर में मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और सदियों पुरानी तीन तलाक की परंपरा के मुद्दों पर चल रही बहस के बीच वॉट्सऐप पर तलाक का एक और ममाला सामने आया है।
हैदराबाद: हैदराबाद की सुमायना नाम की महिला को उसके पति ने व्हाट्सऐप पर तलाक लिखकर भेजा है। साथ में लिखा है कि ये तुम्हारा बर्थडे गिफ्ट है। महिला का पति दुबई में रहता है।पीड़िता ने बताया कि इस व्हाट्सऐप मैसेज के बाद मेरे पिता मुझे घर ले आए।
यह भी पढ़ें |
तीन तलाक पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- जो लोग इस मुद्दे पर चुप हैं, वो भी बराबर दोषी हैं
सुमायना ने कहा कि शादी के बाद हमें पता चला कि मेरे शौहर की अम्मा जान 'दरबार' में काला जादू करती हैं। मैं और मेरे शौहर एक महीने के लिए दुबई में रहे, जब हम लौटे तो वह मुझसे नौकरानी की तरह घर के काम करवाती थीं और खाने के लिए पर्याप्त भोजन भी नहीं देती थीं। सुमायना ने बताया कि अम्मा ने मुझपर अपने दूसरे पति के साथ संबंध बनाकर बच्चा पैदा करने का दबाव डाला इसके लिए मेरे शौहर ने भी कोई विरोध नहीं किया। जब मैंने ऐसा करने से इनकार किया तो मुझ पर जुर्म किए गए और 6 दिनों के लिए कमरे में बंद कर दिया गया और फिर मेरे पिता आकर मुझे अपने घर ले गए।'
व्हाट्सऐप पर भेजा गया मैसेज- तलाक, तलाक, तलाक, ये मेरा फैसला है, किसको लाती, किसको बताती, सबको बोलना है बोल दे, किसका बाप क्या करता, मैं भी अब अपनी बात नहीं बदलता, ये ही चाह रही थी न तू, ले दे दिया तेरे को बर्थडे गिफ्ट।
यह भी पढ़ें | उच्चतम न्यायालय ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से पूछा: क्या महिलाओं को दिया जा सकता है ‘तीन तलाक’ को ‘ना’ कहने का विकल्प
सुमायना के शिकात के बाद संतनगर पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420, 406, 506r/w 34 के तहत केस दर्ज किए गए हैं। सुमैना का आरोप है कि ओवैस तालिब ने बीते साल 28 नवंबर को उन्हें तीन तलाक का मेसेज भेजा था जिसके बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया। दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी।