मुज़फ्फरनगर: डीएम ने किया पीएचसी मीरापुर का औचक निरीक्षण, गदंगी पर कड़ी फटकार

डीएन संवाददाता

जिलाधिकारी ने पीएचसी मीरापुर का औचक निरीक्षण करने के दौरान साफ-सफाई न होने पर सख्त नाराजगी जताई। इस मौके पर उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों को भी कई निर्देश जारी किये। पूरी खबर..

जिलाधिकारी एसके अग्रवाल
जिलाधिकारी एसके अग्रवाल


मुजफ्फरनगर: जिलाधिकारी राजीव कुमार शर्मा ने पीएचसी मीरापुर के औचक निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई को लेकर कर्माचारियों को कड़ी फटकार लगाईं। इस दौरान पीएचसी में झूलते हुए तारों को देखकर डीएम काफी गुस्से में नज़र आए और उन्होंने तारों को अंडरग्राउंड करने करने के सख्त निर्देश दिए है।

 

यह भी पढ़ें | कासगंज: जिलाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, दिये सख्त आदेश

जिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि दो बजे के बाद भी ओपीडी संचालित रखने की व्यवस्था कराई जाये। इस दौरान चिकित्सक कोशिश करें कि वो मरीजों को बाहरी दवाई न लिखें। डीएम ने कहा कि यदि किसी मरीज की हालात ज्यादा जटिल हो तो उसे सीएचसी अथवा जिला अस्पताल के लिए भेजें।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जनता को नये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात जल्द, DM ने किया निरीक्षण, जानिये इस अस्पताल के बारे में

मंगलवार को किये गये इस निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत एवं अन्य समस्त अधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार