मुज़फ्फरनगर: बड़ी तादाद में पहुंचे किसानों ने जिला मुख्यालय में किया धरना-प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में बड़ी तादाद में पहुंचे किसानों ने बुधवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। पूरी खबर..



मुज़फ्फरनगर: किसानों की विभिन समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं समेत भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया जोरदार प्रर्दशन किया और धरना दिया। किसानों का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रही है। यदि उनकी दिक्कतों को हल नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

 

यह भी पढ़ें | मुज़फ्फरनगर: मुआवजा न मिलने पर किसानों का प्रदर्शन, पीएम मोदी के घेराव की चेतावनी

 

किसानों ने आज जिन समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया, उनमें गन्ना का बकाया भुगतान, बिजली का बिल कम करने, किसानों की कर्जमाफी, थानों में फैला भ्रष्टाचार आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें | विकास के खोखले सरकारी दावों के बीच एक और किसान ने की आत्महत्या

इस मौके पर रालोद नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानों को लेकर कई तरह के लुभावने वादे किये थे। आज हर किसान कई तरह की दिक्कतों से जूझ रहा है लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिये बिजली के दामों में कटौती की जानी चाहिये। 
 










संबंधित समाचार