Murder in UP: मुजफ्फरनगर में वीडीओ की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, तनाव के चलते गांव में पुलिस फोर्स तैनात
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से अपराध की एक बड़ी घटना सामने आयी है। यहां ग्राम विकास अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। क्षेत्र में भारी तनाव के चलते फोर्स तैनात की गयी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरगनर में एक बड़ा आपराधिक मामला सामने आया है। यहां एक ग्राम विकास अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गये। इस बीच गांव में कई राउंड गोली चलने से अफरातफरी मच गई। घटना के बाद गांव में भारी तनाव है, जिस कारण पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक तितावी थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी दूधाधारी में परिवार संग रहने वाले अजुर्न सदर ब्लाक के गांव बढ़ेड़ी व सिसौना में ग्राम विकास अधिकारी है। बताया जाता है कि एक रास्ते को लेकर पूर्व प्रधान व अर्जुन में विवाद था, जिसे सुलझाने के लिए कई बार पंचायत हुई थी। इसे लेकर रविवर को विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पूर्व प्रधान के पक्ष ने गोली चला दी। गोली लगने से वीडीओ अर्जुन की मौत हो गई। एक युवक भी गोली लगने से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
Murder in UP: मुजफ्फरनगर में किसान नेता की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप, पत्नी और उसका प्रेमी फरार
गोली लगने के बाद वीडीओ की मौत के बाद से प्रधान पक्ष का आरोपी फरार हो गया। वीडीओ की मौत से लोगों में भारी आक्रोश है। इस घटना को लेकर गांव में से तनाव बना हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद से गांव में तनाव की गंभीर स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी भी मौके पहुंच गए। घटना को लेकर लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की तलाश के लिये पुलिस की टीमें लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें |
मुज़फ्फरनगर में बढ़ते अपराध: युवक की हत्या से हड़कंप, दो शव बरामद