Farmers Protest: नये साल पर सिंघू बॉर्डर पर नगर कीर्तन, किसानों ने किया आंदोलन तेज करने का ऐलान
केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ एक माह से भी ज्यादा दिनों से सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के बीच नये साल के मौके पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को 3ॉ दिन हो गये हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद भी किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के बीच नये साल के मौके पर नगर कीर्तन का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें कई किसानों ने शिरकत की। इसके साथ ही मांगों को नहीं माने जाने पर किसान संगठनों ने 4 जनवरी तक आंदोलन तेज न करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें |
Anna Hazare: किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे जनवरी 2021 से दिल्ली में करेंगे बड़ा आंदोलन, पढिये अन्ना की चिट्ठी
सिंघु बॉर्डर पर आज किसानों ने एक अहम की बैठक भी की। इस बैठक से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 4 जनवरी को सरकार के साथ होने वाली बैठक में कानूनों की वापसी और एमएसपी पर कानून बनाने पर चर्चा होगी। आज सभी लोग विधिवत रूप से इस पर चर्चा करेंगे कि पहले हुई बैठक में क्या हुआ और अगली बैठक में क्या होगा।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: सरकार से बातचीत से पहले फिर अड़े किसान, राकेश टिकैत बोले- संशोधन से नहीं बनेगी बात
किसानों के प्रदर्शन के कारण चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर को आज बंद कर दिया गया है। इन दोनों रास्ते से दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद की ओर लोग आते-जाते हैं। फिलहाल, हाइवे पूरी तरह से बंद है और लोगों से डीएनडी रूट लेने की सलाह दी जा रही है।
दिल्ली से लगी सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। कड़ाके की ठंड में पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली से लगी सीमाओं पर पिछले एक महीने से केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली से लगी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी है जहां सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर सैकड़ों सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।