नागेश्वर राव बने सीबीआई के अंतरिम निदेशक
सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच जारी विवाद के बीच केंद्र सरकार ने एम नागेश्वर राव को CBI का अंतरिम डायरेक्टर बनाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...
नई दिल्ली: सीबीआई में जारी घमासान के बीच सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को लीव पर भेज दिया गया है। आलोक वर्मा की जगह एम. नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर का कार्यभार सौंपा गया है।
राव सीबीआई में अभी ज्वाइंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। वो 2016 से CBI में ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। एम नागेश्वर राव 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें |
क्या है सीबीआई का पूरा विवाद.. पढ़िये इस खबर में..
यह भी पढ़ें: अमृतसर रेल हादसे की CBI या SIT से जांच कराने के लिये याचिका दायर
M Nageshwar Rao appointed interim CBI director with immediate effect; Visuals from outside Central Bureau of Investigation headquarters in Delhi pic.twitter.com/IVr5VhuodO
— ANI (@ANI) October 24, 2018
नागेश्वर राव को तत्काल प्रभाव से सीबीआई के डायरेक्टर पर की जिम्मेदारियां और कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है। एम. नागेश्वर राव तेलंगाना के वारंगल जिले के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें |
CBI मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- दो हफ्ते में जांच पूरी करे CVC
जानें क्या है पूरा मामला
सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर रिश्वत का केस दर्ज किया है। एफआईआर में उन पर मांस कारोबारी मोइन कुरैशी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।इसके बाद राकेश अस्थाना ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर भी दो करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप लगा दिया। सीबीआई में आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच जारी विवाद के सार्वजिनक होने और इसके बढ़ने से सरकार खासी नाराज थी। इस मामले में सरकार ने दखल देते हुए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को को लीव पर भेज दिया और नागेश्वर राव को सीबीआई के अंतरिम निदेशक बनाया है।