उत्तराखंड हाईकोर्ट ने काशीपुर चिकित्सालय में गड़बड़ी के मामले में सरकार से मांगा जवाब
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर स्थित एलडी भट्ट चिकित्सालय में स्वास्थ्य किट व अन्य सामान की आपूर्ति के नाम पर जारी निविदा में कथित गड़बड़ी के मामले में सरकार व स्वास्य महकमे को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर स्थित एलडी भट्ट चिकित्सालय में स्वास्थ्य किट व अन्य सामान की आपूर्ति के नाम पर जारी निविदा में कथित गड़बड़ी के मामले में सरकार व स्वास्थ्य महकमे को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा है।
यह भी पढ़ें: सरोवरनगरी नैनीताल की नैनी झील में मिला महिला का शव
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
इस प्रकरण की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की युगलपीठ में हुई। मामले को काशीपुर निवासी मो0 अहमद की ओर से जनहित याचिका के माध्यम से चुनौती दी गयी है।
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, उच्च हिमालयी क्षेत्र में फंसे पर्यटक, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: काशीपुर में अपराधियों पर पुलिस का एक्शन, सात लाख रुपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि काशीपुर के उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य किट की आपूर्ति के लिये पिछले साल निविदा जारी की गयी थी। (वार्ता)