जया बच्चन पर दिए गए बयान को लेकर नरेश अग्रवाल ने लिया यूटर्न

डीएन ब्यूरो

हाल में ही बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जया बच्चन पर की गई उनकी टिप्पणी की वजह से उनकी लगातार आलोचना की जा रही है, अब अपने इस बयान को लेकर उनको बड़ा कदम उठाना पड़ा। पढ़िये पूरी खबर.....

नरेश अग्रवाल (फाइल फोटो)
नरेश अग्रवाल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: जया बच्चन पर लेकर टिप्पणी करने के बाद हाल में ही बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल अब बैकफुट पर नज़र आ रहे है। अपने बयान को लेकर यूटर्न लेते हुए उन्होंने कहा कि,'अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।'

बता दें कि बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि फिल्मों में काम करने वाली से मेरी हैसियत कर दी गई, उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया। मैंने इसको भी बहुत उचित नहीं समझा। मैं भाजपा में कोई शर्त पर नहीं आया। कोई राज्यसभा टिकट की मांग नहीं है।'

यह भी पढ़ें | योगी आदित्यनाथ का दावा बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलेगा

उनके इस बयान के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि, 'नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, उनका स्वागत है। लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित और अस्वीकार्य है।

यह भी पढ़ें | नरेश अग्रवाल के बयान के विरोध में महंतों का प्रदर्शन

चौतरफा हमलों के बाद नरेश अग्रवाल को अपने बयान पर खेद व्यक्त करना पड़ा।










संबंधित समाचार