राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : पंघाल और थापा सेमीफाइनल में
विश्व चैम्पियनशिप के उपविजेता अमित पंघाल (51 किलो ) और 2021 एशियाई चैम्पियन संजीत ( 92 किलो ) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और एसएससीबी के 12 मुक्केबाजों ने पुरूषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
शिलॉंग: विश्व चैम्पियनशिप के उपविजेता अमित पंघाल (51 किलो ) और 2021 एशियाई चैम्पियन संजीत ( 92 किलो ) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और एसएससीबी के 12 मुक्केबाजों ने पुरूषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
छह बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता शिवा थापा भी अंतिम चार में पहुंच गए । उन्होंने दिल्ली के शशांक प्रधान को 5 . 0 से हराया और अब उनका सामना महाराष्ट्र के हरिवंश तिवारी से होगा ।
यह भी पढ़ें |
Meghalaya: जेपी नड्डा ने कांग्रेस-TMC पर साधा निशाना,आज का भारत देने वाला है, लेने वाला नहीं
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंघाल ने जम्मू कश्मीर के मोहम्मद आरिफ को सर्वसम्मति से लिये गए फैसले पर हराया । अब उनका सामना आरएसपीबी के अंकित से होगा ।
संजीत ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आरएसपीबी के नमन तंवर को 92 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में हराया । अब उनका सामना अखिल भारतीय पुलिस के विकी से होगा ।
यह भी पढ़ें |
सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पांचवा पदक जीत कर की शानदार वापसी
एसएससीबी के बरूण सिंह ( 48 किलो ), पवन ( 54 किलो ), सचिन ( 57 किलो ), आकाश ( 60 किलो ), वंशज (63.5 किलो ), रजत (67 किलो ), आकाश ( 71 किलो ), दीपक (75 किलो ), लक्ष्य (80 किलो ) और जुगनू ( 86 किलो ) ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई ।
राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सागर ( 92 प्लस किलो ) ने चंडीगढ के नवजोत सिंह को मात दी । अब उनका सामना दिल्ली के विशाल कुमार से होगा ।