राजस्थान का CM तय..राहुल गांधी ने सचिन नहीं अशोक गहलोत को सौंपी कमान
राजस्थान में कांग्रेस के बीच CM को दो दिन से चल रही गहमागहमी आज शुक्रवार को खत्म हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सचिन पायलट की जगह अशोक गहलोत को प्रदेश की कमान सौंप दी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव
नई दिल्लीः राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर दो दिन से चली आ रही गहमागहमी पर आज शुक्रवार को विराम लग गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधायक दल के नेताओं और अशोक गहलोत और सचिन पायलट से गहन मंथन कर अब राजस्थान की कमान अशोक गहलोत को सौंपी है।
Rajasthan Deputy Chief Minister designate Sachin Pilot: I would like to thank Congress President Rahul Gandhi and other legislators for taking this decision to make Ashok Gehlot Ji the Chief Minister of Rajasthan pic.twitter.com/RSYVRNLTJ4
— ANI (@ANI) December 14, 2018
सीएम को लेकर चली खींचतान को शांत करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर बैठक के बाद सीएम के नाम पर सहमति बनी और सचिन पायलट की जगह अशोक गहलोत पर पार्टी आलाकमान ने भरोसा जताया और उन्हें राजस्थान का सीएम घोषित किया।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
वहीं सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गई है। साथ ही वह अब भी राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे। यह तब हो रहा है जबकि सचिन पायलट के समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाने के लिए अपने हाथ से चिट्ठी लिखी थी जिसमें राजस्थान की कमान सचिन को सौंपने की बात कही गई थी।
यह भी पढ़ेंः कमलनाथ 17 दिसंबर को लेंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ
इस बैठक के बाद राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ फोटो को ट्वीट किया और कैप्शन में उन्होंने लिखा- राजस्थान के एकजुट रंग। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर हुई इस बैठक में अशोक गहलोत की नाम पर सहमति बनी इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी वहां मौजूद थी।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सचिन पायलट को CM बनाने के लिए खून से हो रहा तिलक.. पगलाये समर्थक
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में सचिन पायलट को CM बनाने के लिए खून से हो रहा तिलक.. पगलाये समर्थक
यह भी पढ़ेंः यूपीः पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे..रेलवे अधिकारियों के फुले हाथ-पांव
पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की जहां पहली पसंद सचिन पायलट रहे तो वहीं इस दौरान सोनिया गांधी कहीं न कहीं अशोक गहलोत के पक्ष में खड़ी नजर आई। सबकी सहमति और गहन विचार-विमर्श के बाद अब राजस्थान के सीएम की कमान अशोक गहलोत को सौंपी गई है।