Uttarakhand: टिहरी झील में पहली बार राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का शुभारंभ, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड की मशहूर टिहरी झील में पहली बार राष्ट्रीय वॉटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कप का बुधवार को समारोह पूर्वक आगाज हो गया। इसमें विभिन्न राज्यों की पन्द्रह टीम प्रतिभाग कर रही हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

टिहरी झील में राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आगाज
टिहरी झील में राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आगाज


टिहरी/देहरादून: उत्तराखंड की मशहूर टिहरी झील में पहली बार राष्ट्रीय वॉटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कप का बुधवार को समारोह पूर्वक आगाज हो गया। इसमें विभिन्न राज्यों की पन्द्रह टीम प्रतिभाग कर रही हैं।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: उत्तराखंड में कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, चारधाम श्रद्धालु और यात्री रखें इन खास बातों का ध्यान

चैंपियनशिप का शुभारंभ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand Landslide: लक्ष्मणझूला क्षेत्र में भारी भूस्खलन, पांच लोग लापता, रेसक्यू ऑपरेशन जारी, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने आयोजन स्थल पर लगे विभिन्न स्टाल्स का निरीक्षण किया। साथ ही पहले सत्र की विजेता टीमों को मेडल प्रदान किए।(वार्ता)










संबंधित समाचार