Beauty Tips: सर्दियों में चाहिए नेचुरल गुलाबी निखार, तो फेसपैक में करें चुकंदर का इस्तेमाल

डीएन ब्यूरो

सर्दियों में कई लोगों का चेहरा रुखा-सुखा और बेजान सा दिखने लगता है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि फेसपैक में कैसे चुकंदर के इस्तेमाल से आप पा सकती हैं नेचुरल गुलाबी निखार

चुकंदर

सर्दियों में चेहरे की बेजान और रूखी होती त्वचा से परेशान हो गई हैं। तो इस बार चुकंदर का फेस पैक इस्तेमाल करिए।

कई फायदेमंद तत्व

चुकंदर में मौजूद पोटैशियम, प्रोटीन, विटामिन ए, विटामिन डी, सी, बी-6, आयरन और कोबालामिन जैसे तत्व पाए जाते हैं।

चुकंदर को काटकर उसमें गुलाब जल मिलाकर

पहले चुकंदर को काटकर उसमें गुलाब जल मिलाकर उसे ग्राइंड कर लें। फिर इस पेस्ट को छानकर इसके पानी को निकालकर अलग रख लें।

फेस पैक में मिलाकर लगाएं

इस चुकंदर के पानी को बेसन के फेस पैक में या फिर संतरे के छिलके के फेस पैक में मिलाकर लगाएं।

चुकंदर के पानी

चुकंदर के पानी को आप चाहे तो एक सप्ताह तक फ्रिज में स्टोर कर रख सकते हैं।








संबंधित समाचार