पश्चिम बंगाल में टूटा कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर आठ लोगों की मौत, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आकाशीय बिजली से आठ लोगों की मौत
आकाशीय बिजली से आठ लोगों की मौत


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली गिरने से पूर्वी बर्धमान जिले में चार तथा मुर्शिदाबाद और उत्तर-24 परगना में दो-दो लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक तीन जिलों से आठ लोगों की मौत की खबर है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इनकी मौत हुई है।’’

अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले अधिकतर किसान थे, जो खेतों में काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की










संबंधित समाचार