ये क्या हुआ.. पाकिस्तान का पक्ष लेना पड़ा भारी, ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर किये गए नवजोत सिंह सिद्धू

डीएन ब्यूरो

पुलवामा आतंकी हमले के बाद बयान की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू चर्चाओं में बने हुए है। अब सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

नवजोत सिंह सिद्धू व कपिल
नवजोत सिंह सिद्धू व कपिल


मुंबई: जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में क्रोध है। हर तरफ इसकी निंदा की जा रही है। वहीं इस मामले पर पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान लोगों को चुभ गया। 

सिद्धू के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोगों ने कपिल शर्मा शो में उन्हें हटाने की मांग की थी। अब सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस शो में अब सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें | ‘लैला’ के साथ नज़र आने वाले हैं डॉक्टर साहब, क्या है मामला पढ़िए..

नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बयान देते हुए कहा था कि आतंकियों का कोई देश या धर्म नहीं होता है। गालियां देने से इसका समाधान नहीं होगा, आतंकवाद का हल ढूंढना ही होगा। 

इस बीत नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है।

 










संबंधित समाचार