Navratri Special 2025: ये हैं दिल्ली के तीन प्रसिद्ध माता रानी के मंदिर, नवरात्रि में जरूर करें दर्शन
चैत्र नवरात्रि के दौरान यदि आप देनी मां के दर्शन करना चाहते हैं, तो दिल्ली के इन चार मंदिरों में जरूर जाएं। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः आज से ठीक दो दिन बाद यानी 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि का आरंभ हो रहा है, जो 6 अप्रैल तक चलेगा। नवरात्रि का पर्व नौ दिन तक चलता है लेकिन इस वर्ष यह पर्व आठ दिन ही चलेगा, जिसमें देवी मां के नौ स्वरूपों की अराधना की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यदि आप दिल्ली के रहने वाले हैं या फिर नवरात्रि के दौरान दिल्ली में मौजूद रहेंगे तो ऐसे में आप राजधानी में मौजूद माता रानी के तीन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन जरूर करें।
यह भी पढ़ें |
Chaitra Navratri Special 2025: इस नवरात्रि अपनी मेंहदी को बनाएं खास, यहां देखे अब तक लेटेस्ट डिजाइन
बता दें कि नवरात्रि के दौरान इन तीन मंदिरों में काफी धूम रहती है और इन्हें एकदम भव्य तरीके से सजाया जाता है। इनमें से कई मंदिर तो ऐतिहासिक भी है। आइए फिर आपको एक-एक करके सभी मंदिरों के बारे में बताते हैं।
दिल्ली के प्रतिष्ठित माता रानी के मंदिर
कालका जी मंदिरः कालका जी मंदिर दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से है जो प्राचीन मंदिर है। यह एक ऐसा मंदिर है जिसके कपाट सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण दोनों समय खुले रहते हैं। साथ ही इसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। बता दें कि नवरात्रि के दौरान उसके अलावा इस मंदिर में भक्तों की भीड़ हमेशा उमड़ी रहती है। वहीं नवरात्रि के दौरान यह काफी शानदार तरीके से सजाया जाता है। नवरात्रि में इसकी खासियत देखने के लिए अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए जरूर जाएं।
यह भी पढ़ें |
Navratri Special: चैत्र नवरात्रि में ऐसे करें कलश स्थापना, जानिए पूरी पूजा के विधि-विधान
झंडेवालान मंदिरः झंडेवालान मंदिर मां आदि शक्ति को समर्पित है, जिसमें हर नवरात्रि भक्तों की भीड़ का सैलाब देखने को मिलता है। यह मंदिर करोल बाग में स्थित है। नवरात्रि में इसकी सबसे बड़ी खासियत सुबह की आरती है जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह आरती सुबह चार बजे और शाम 7 बजे होती है। अगर आप दिल्ली निवासी है तो इस वर्ष की नवरात्रि आरती मिस ना करें।
कालीबाड़ी मंदिरः दिल्ली का सबसे प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर को कहा जाता है क्योंकि कोलकत्ता में स्थित कालीघाटी मंदिर के आधार पर इसका निर्माण हुआ है। दिल्ली का यह प्रसिद्ध मंदिर गोल मार्केट में स्थित है, अगर आप मैट्रो से आते हैं तो नियर बाय स्टेशन आर.के आश्रम है। यह मंदिर नवरात्रि के दौरान काफी सजा रहता है और भक्तों को भव्य दृश्य देखने को मिलता है।