नौसेना का मिग 29k हुआ दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की पायलटों से की बात

डीएन ब्यूरो

गोवा में भारतीय नौसेना का प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद मिग 29 क्रैश हो गया है। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि मिग -29 K ट्रेनर विमान में इंजन में आग लग गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

नौसेना का मिग 29k हुआ दुर्घटनाग्रस्त
नौसेना का मिग 29k हुआ दुर्घटनाग्रस्त


पणजीः भारतीय नौसेना का मिग 29के लड़ाकू विमान शनिवार को दक्षिण गोवा के डाबोलिम में दुर्घटनागस्त हो गया, हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित हैं। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ेंः Bihar में बॉयलर फटने से हुआ बड़ा हादसा, हवा में उड़े शव के चीथड़े 

यह भी पढ़ें | Goa: आदिवासियों के आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कही यह बात

वास्को के पास डाबोलिम में आईएनस हंस पोत से प्रशिक्षण मिशन पर उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन में आग लगने से यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पायलटों कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव से बात की है।

यह भी पढ़ेंः CBI ने चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की रोकथाम के लिए बनाई स्पेशल यूनिट

यह भी पढ़ें | गोवा में जर्मनी के एक नागरिक की मौत


नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने ट्वीट करके कहा, “मिग -29के ट्रेनर विमान के इंजन में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ। पायलट कैप्टन एम शिवखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।”










संबंधित समाचार