Nawada Dali Basti Fire: नवादा अग्निकांड में 15 आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बिहार के नवादा की दलित बस्ती में बुधवार को कहर बरपाने के आरोप में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नवादा अग्निकांड में 15 आरोपी शिकंजे में
नवादा अग्निकांड में 15 आरोपी शिकंजे में


पटना: बिहार के नवादा (Nawada) जिले के मुफस्सिल थाना स्थित मांझी टोला (Manjhi Tola) में 21 घरों में आग (Fire ) लगाने के आरोप में पुलिस (Police) ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। इस मामले में बड़े पैमाने पर आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मांझी टोला (Manjhi Tola of Mufassil police station area) में दलित बस्ती की है।  

आग लगने से खाक हुए बस्ती

नवादा के जिलाधिकारी (डीएम) आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि जिला पुलिस ने घटना के सिलसिले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

डीएम ने कहा कि वे मांझी टोला में पीड़ितों को भोजन सामग्री और पीने के पानी समेत सभी राहत सामग्री प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के लिए अस्थायी टेंट लगाए गए हैं और उन्हें वहां स्थानांतरित किया जा रहा है। डीएम ने इन खबरों का खंडन किया कि घटना के दौरान खंभों से बंधे कुछ मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है।

पुलिस का बयान 
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि शाम करीब 7 बजे मांझी टोला में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस दमकल गाड़ियों के साथ तुरंत पहुंची और आग बुझाने में मदद की। उन्होंने भी कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि घटना के पीछे भूमि विवाद है।

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अधिकारी ने दावा किया कि आगजनी के दौरान हवा में गोलियां चलाई गईं।

यह भी पढ़ें | Custodial Death in Bihar: सवालों के घेरे में बिहार पुलिस, हिरासत में हुई आरोपी की मौत

एसपी ने कहा था कि प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि घटना का कारण भूमि विवाद है और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

तेजस्वी यादव ने मढा आरोप
बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग। नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, राजग के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।’

पुलिस ने कुल 15 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान नंदु पासवान, पन्नु पासवान, शिबु पासवान, श्रवण पासवान, रामनगीना पासवान, नगेश्वर पासवान, मिथुन पासवान, चंद्रदीप पासवान उर्फ भोली, मुनी पासवान, राजकुमार पासवान, अविनाश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, विक्रम कुमार, दीपक कुमार, मुकेश पासवान, पवन कुमार, सोनु पासवान, जमुना चौहान, सोमर चौहान, नुनु प्रसाद, अशीष यादव, महेश कुमार, अखिलेश कुमार,  दशस्थ चौहान, बद्री चौहान, यदुनंदन चौहान, सिपाही चौहान के रुप में हुई है।










संबंधित समाचार