बिहार के गया में नक्सलियों ने तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर में लगाई आग

डीएन ब्यूरो

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। इस दौरान नक्सिलियों ने जेसीबी मशीन के चालक के साथ मारपीट भी की।

नक्‍सलियों द्वारा जला दी गई जेसीबी मशीन
नक्‍सलियों द्वारा जला दी गई जेसीबी मशीन


गया: बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। इस दौरान नक्सिलियों ने जेसीबी मशीन के चालक के साथ मारपीट भी की।

महराजगंज: अवैध वसूली के लिये शहर कोतवाल के चहेते दरोगा ने बुजुर्ग को पीटा, चुनाव से पहले बड़ा बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

यह भी पढ़ें | Narayanpur: नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में टैंकर, मशीन और ट्रैक्टर वाहनों को किया आग के हवाले

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जयगीर गांव से नारे गांव तक सड़क बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान जयगीर-भोक्ताडीह गांव के पास बीती रात करीब 20 से अधिक नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने शस्‍त्रों से डरा धमकाकर सड़क बनाने में जुटे कर्मचारियों को बंधक बनाकर तीन जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी।

महाराष्‍ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला, आईईडी ब्‍लास्‍ट में 15 शहीद

यह भी पढ़ें | Bihar: किशनगंज में चार बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की जिंदा जलकर मौत

जेसीबी मशीन और ट्रैक्‍टर में आग लगाने के बाद नक्सलियों ने फायरिंग भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान मामले की छानबीन कर रहे हैं।










संबंधित समाचार