मणिपुर में पहली बार बीजेपी सरकार, एन.बीरेन.सिंह बने मुख्यमंत्री
मणिपुर विधानसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़ों से कम सीटें जीतने के बावजूद बीजेपी ने सरकार बना ली है। बीजेपी नेता एन बीरेन सिंह को राज्यपाल नजमाहेपतुल्ला ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
इंफाल: मणिपुर में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है। बीरेन सिंह ने राज्य में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल नजमा हेप्तुल्ला ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बीरेन सिंह ने चार महीने पहले ही कांग्रेस छोड़ी है। एन बीरेन को सोमवार को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। इससे पहले रविवार को उन्होंने राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। नेशनल पीपुल्स पार्टी के वाई जॉयकुमार को मणिपुर का डिप्टी सीएम बनाया गया है। उनके साथ दूसरे मंत्रियों ने भी शपथ ली है।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कांग्रेस ने मणिपुर को बर्बाद कर दिया
यह भी पढ़ें |
पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कुछ अन्य मंत्रियों को भी शामिल होना था। लेकिन उनकी फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के चलते वह समारोह में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शपथ समारोह में मौजूद रहे।