नौकरी चाहिये तो पढ़ें ये खबर, NBCC ने इन पदों भर्ती पर निकाली भर्ती, जानिये पूरी डिटेल
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने जनरल मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

नई दिल्ली: एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने जनरल मैनेजर के पद के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nbccindia.in पर जाकर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप इस पद के लिए इच्छुक है और आवेदन करना चाहते हैं, तो उससे पहले डाइनामाइनट न्यूज़ पर सभी डिटेल्स को जान लीजिए।
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल टाइम आर्किटेक्चर डिग्री होनी चाहिए। जिन उम्मीदवार के पास यह शैक्षिक योग्यता है, तो वह इस पद में आराम से आवेदन कर सकता है।
आवेदन करने की तिथि
यह भी पढ़ें |
धान खरीद पर डीएम अनुनय झा के बड़े आदेश, ट्रकों पर लगेगी ये तकनीक
इस पद के लिए कंपनी ने आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 तक रखी है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द इस पद के लिए आवेदन कर लें।
उम्मीदवार की आयु सीमा
इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 50 साल से ऊपर की होनी चाहिए। जिन की आयु 50 साल से ऊपर है, तो वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी ?
जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित हो जाता है उसे कंपनी 90 हजार से लेकर दो लाख 40 हजार के बीच में सैलरी प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें |
मिठौरा बीडीओ चुने गए पीडीएस संघ के अध्यक्ष, DPRO को मिला ये पद
आवेदन करने की फीस
अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं और जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी से तालुक रखते हैं तो आपको आवेदन करने के लिए एक हजार का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, विभाग के उम्मीदवार हैं तो आपको फीस निःशुल्क है। कंपनी इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर लेगी।
साथ ही साथ आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और ह्यूमन रिर्सोस पर जाकर करियर सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें और मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें। फिर फीस का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट करके इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें।