एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जतायी हैरानी, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि वह हैरान हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘धार्मिक’’ नारे लगाये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार


मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि वह हैरान हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘धार्मिक’’ नारे लगाये।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें | शरद पवार का आया ब्यान विपक्षी दलों की बैठक में ‘प्रधानमंत्री पद’ पर नहीं हुई कोई चर्चा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पवार ने  कहा, ‘‘मैं हैरान हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान धार्मिक नारे लगाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप चुनाव में किसी धर्म या धार्मिक मुद्दे को उठाते हैं तो इससे एक अलग तरह का माहौल बनता है और यह अच्छी बात नहीं है।’’

यह भी पढ़ें | एनसीपी अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर करने के बाद जानिये क्या बोले पार्टी के नेता

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव लड़ने के समय हम लोकतांत्रिक मूल्यों और धर्मनिरपेक्षता की शपथ लेते हैं।’’










संबंधित समाचार