Bharat Bhalke: NCP विधायक भरत भालके ने इस दुनिया को कहा अलविदा, अस्पताल में थे भर्ती

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में पंढरपुर-मंगलवेद विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक भरत भालके का आज निधन हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें उनसे जुड़ी कई जानकारी।

भरत भालके(फाइल फोटो)
भरत भालके(फाइल फोटो)


मुंबई: महाराष्ट्र में पंढरपुर-मंगलवेद विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक भरत भालके का आज निधन हो गया है। उनके इस तरह दुनिया से चले जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Politics: राकपा नेता ने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर लगाये ये बड़े आरोप, जानिये क्या कहा

बताया जा रहा है कि वे पिछले महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कई दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी। 

यह भी पढ़ें | Maharashtra: बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए चार माह के बेटे के साथ विधानसभा पहुंची राकांपा विधायक

कहा जा रहा है कि इलाज के दौरान ही विधायक को निमोनिया हो गया था, जिसके बाद उनकी हालत और भी ज्यादा बिगड़ने लगी थी। उनकी हालत ज्याद गंभीर होने की वजह से उन्हें बीते कल यानि शुक्रवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका। बता दें कि भरत भालके लगातार तीन बार पंढरपुर-मंगलवेधा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे। 










संबंधित समाचार