नागपुर में विधानसभा परिसर में स्थित राकांपा कार्यालय अजित समूह को आवंटित किया गया: सूत्रों का दावा
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने यहां विधान भवन (विधानसभा परिसर) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का कार्यालय उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को आवंटित कर दिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह दावा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने यहां विधान भवन (विधानसभा परिसर) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का कार्यालय उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को आवंटित कर दिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह दावा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पार्टी के शरद पवार गुट के नेताओं ने इससे पहले दिन में कहा था कि उनका समूह कार्यालय का उपयोग करने का हकदार है। अजित पवार गुट के सूत्रों ने कहा कि पार्टी के नेता और राज्य मंत्री अनिल पाटिल ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर बृहस्पतिवार से यहां शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले राकांपा कार्यालय आवंटित करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: विपक्षी नेताओं ने बेरोजगारी, पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
उन्होंने दावा किया कि अध्यक्ष ने कार्यालय अजित पवार गुट को आवंटित कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
पटोले के इस्तीफे के बाद एमवीए सुचारू तरीके से बढ़ता तो 16 विधायकों की अयोग्यता से निपटा जा सकता था : अजित पवार