NEET UG Result 2021: नीट रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिये खुशखबरी, जानिये सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश
नीट रिजल्ट का इंतजार कर रहे देश के छात्रों के लिये बड़ी खुशखबरी है। सुप्रीम कोर्ट ने नीट रिजल्ट को लेकर एनटीए को नया आदेश दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: नीट रिजल्ट का इंतजार कर रहे सैकड़ों छात्रों को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी 2021 के फिर से आयोजन कराने को लेकर गुरूवार को सुनवाई हुई। इस मामले पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने NEET (नीट) एग्जाम के रिजल्ट पर लगी रोक को हटा दिया है। शीरष अदालत के इस फैसले के बाद एनटीए अब जल्द नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा कर सकता है।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एल नागेश्वर राव, दिनेश माहेश्वरी और बीआर गवई की बेंच ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। तीन-न्यायाधीशों की बैंच ने आज आदेश दिया कि हम हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हैं। एनटीए नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा कर सकता है।
यह भी पढ़ें |
नीट परिणम पर NTA सुप्रीम कोर्ट में जवाब- 1563 छात्रों के स्कोर कार्ड रद्द, ग्रेस मार्क्स वाले दोबारा देंगे परीक्षा
बता दें कि यह मामला दो छात्रों का है, जिसके लिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने परीक्षा दोबारा आयोजित कराने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
इस मामले में पहले 27 अक्टूबर 2021 को सुनवाई होनी थी, जिसे 28 अक्टूबर 2021 तक के लिए टाल दिया गया था। मामले पर सुनवाई के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश जारी किया। संभावना है कि अब इस फैसले के बाद एनटीए द्वारा रिजल्ट घोषित करने की तारीख का जल्द ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
NEET Result Controversy: नीट परीक्षा रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, काउंसलिंग रहेगी जारी, NTA को नोटिस
देश भर में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को हुआ था, इस परीक्षा में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। बड़ी संख्या में परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।