Nepal: मादक पदार्थ तस्करी मामले में 14 भारतीय गिरफ्तार, जानिए कितने किलो ड्रग्स हुई बरामद

डीएन ब्यूरो

नेपाल में रविवार को मादक पदार्थ की तस्करी के अलग-अलग मामलों में कम से कम 14 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 149 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


काठमांडू: नेपाल में रविवार को मादक पदार्थ की तस्करी के अलग-अलग मामलों में कम से कम 14 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 149 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया । पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: भारतीय नागरिक को ब्रिटेन में किया गया गिरफ्तार, जानिये क्या है अपराध 

यह भी पढ़ें | नेपाल में मादक पदार्थ मामले में भारतीय और तीन अन्य गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि ये सभी गिरफ्तारियां धरान शहर से हुईं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि चार भारतीयों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 50 किलोग्राम हशीश बरामद की गई जबकि एक अन्य मामले में पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 99 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें | नेपाल में नकली सोना, जाली नोट तस्करी के आरोप में भारतीय समेत दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: यूपी एटीएस ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में एंट्री कराने वाले गिरोह पर की बड़ी कार्रवाई 

पुलिस के मुताबिक एक अन्य मामले में 23 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को उसके चार साथियों के साथ मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।










संबंधित समाचार