Indian Railway: भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ेगा यह देश, अगले साल से ट्रेन पकड़कर जा सकेंगे आप भी

डीएन ब्यूरो

भारतीय रेल अपने विशाल नेटवर्क के लिये पूरे विश्व में जानी जाती है। अब भारतीय रेल एक और इतिहास रचने जा रहा है। वह समय अब बेहद करीब है, जब भारतीय ट्रेन से कोई व्यकित दूसरे देश जा सकेगा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: भारत से नेपाल जाना अब और भी आसान और सुविधाजनक होने वाला है। खबर है कि अगले साल 2022 के जनवरी महीने में भारत और नेपाल के बीच रेल सेवाएं शुरू हो सकती है। बिहार के जयनगर से नेपाल के बर्दीबास ट्रैक के कुर्थी स्टेशन तक भारतीय रेल सेवा की शुरूआत हो सकती है।

जयनगर से बर्दीबास तक 68 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में भारतीय रेलवे जी-जान से लगा हुआ है। बता दें कि जयनगर-बर्दीबार को तीन पार्ट में बांटकर काम पूरा किया जा रहा है। पहला भाग 'जयनगर से कुर्था' तक है, दूसरा भाग कुर्था से बिजलपुरा तक है, वहीं तीसरा भाग बिजलपुरा से बर्दीबास तक है।

यह भी पढ़ें | देश में ट्रेनों का संचालन शुरू, जानिये..रेलवे के ये नये नियम

मिली जनकारी अनुसार, भारत के जयनगर से नेपाल के बर्दीबास तक रेल रूट में कुल 8 स्टेशन और 6 हॉल्ट होंगे। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार जयनगर से कुर्था तक का सारा काम पूरा हो चुका है, इस ट्रेक पर जनवरी 2022 तक रेल सेवाएं शुरू की जा सकती है। 

वहीं कुर्था से बिजलपुरा वाले रूट पर ट्रैक बिछाने और सिग्नलिंग का सारा काम पूरा हो गया है। अब इस पर स्पीड ट्रायल काम बाकी है। वहीं बिजलपुरा से बर्दीबास तक 17 किलोमीटर तक का काम पूरा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | नेपाल में भारतीय नोटों पर प्रतिबंध, कारोबारियों और उद्यमियों ने की आलोचना










संबंधित समाचार