कोल्हुई में भारी मात्रा में लाखों रुपए के नेपाली कास्मेटिक सामान बरामद, तस्कर फरार, जानें ताज़ा अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बांसगांव टोला के पास पुलिस व एसएसबी की टीम ने भारी मात्रा में लाखों रुपए के नेपाली कास्मेटिक सामान बरामद किए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सामान बरामद
सामान बरामद


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसगांव टोला के पास से एसएसबी व पुलिस की जॉइंट् पेट्रोलिंग टीम ने नेपाली कास्मेटिक सामान बरामद कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को संयुक्त टीम ने यह कारवाई की है।

यह भी पढ़ें | कोल्हुई में पुलिस ने फरार युवती को किया बरामद, युवक पर केस दर्ज कर तलाश जारी, जानें पूरा मामला

कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसगांव टोला के पास से एसएसबी व पुलिस को सूचना मिली कि सीमा स्तम्भ संख्या 538/29 ग्राम से कास्मेटिक सामान की तस्करी करने वाले हैं। इसके बाद संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें | नेपाल से भारत लाए जा रहे याक के पूंछ के बाल बरामद, पहली बार नेपाल बार्डर पर सामने आया ऐसा अनोखा मामला, जानें ताज़ा अपडेट

इस दौरान साइकिल से दो व्यक्ति बोरी लेकर नेपाल से इंडिया आ रहे थे। जैसे ही उन लोगों ने टीम को देखा, साइकिल पर बोरी छोड़कर नेपाल भाग गए। 
यह हुआ बरामद 
बरामद सामान की चेकिंग करने पर फेयर लवली 3 कार्टून कुल 1728 पीस, पांडस पाउडर 800 पीस, क्लोजअप  टूथपेस्ट 1152 पीस समेत 2 साइकिल को बरामद कर कोल्हुई थाने लाकर अग्रिम कारवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार