नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत यात्रा पर, जानिये उनका कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' अपने चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर बुधवार को भारत रवाना हो गए। अपनी इस यात्रा के दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे ताकि सदियों पुराने सौहार्दपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ बनाया जा सके। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत रवाना
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत रवाना


काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' अपने चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर बुधवार को भारत रवाना हो गए। अपनी इस यात्रा के दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे ताकि सदियों पुराने सौहार्दपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ बनाया जा सके।

प्रचंड (68) के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत रवाना हुआ है, जिसमें 100 से अधिक सदस्य हैं।

प्रचंड ने दिसंबर 2022 में कार्यभार संभाला था और उसके बाद, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी (सीपीएन-माओवादी) नेता की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी।

यह भी पढ़ें | नेपाल के पीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जानिये 5 हजार लोगों की हत्या से जुड़ा ये अनोखा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विदेश मंत्रालय द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सौद, वित्त मंत्री प्रकाश शरण महत शामिल हैं।

प्रधानमंत्री आज शाम अपने प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में नेपाली दूतावास द्वारा आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री दाहाल भारतीय व्यापारिक समुदाय को संबोधित करेंगे और नयी दिल्ली में भारतीय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। नयी दिल्ली की यात्रा के बाद प्रचंड का मध्य प्रदेश जाने का कार्यक्रम है। मध्य प्रदेश में वह उज्जैन और इंदौर की यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें | नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की पत्नी सीता दाहाल का निधन, जानिये मौत की ये बड़ी वजह

बयान में कहा गया है कि दोनों प्रधानमंत्री बिराटनगर में रेलवे यार्ड, जयनगर-जनकपुर रेलवे लाइन का उद्घाटन भी करेंगे, जिसका विस्तार बिजलपुरा तक किया गया है। दोनों नेता बिराटनगर और नेपालगंज में एकीकृत जांच चौकियों का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रचंड भारत के साथ बातचीत में बिजली से जुड़े मुद्दों को भी उठाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि बिजली से जुड़ी 'बाधा' को दूर कर लिया जाएगा और नेपाल अपनी अतिरिक्त बिजली के लिए एक अनुकूल बाजार होगा।

सरकारी दैनिक गोरखापत्र के अनुसार, प्रचंड ने नेपाल की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी से कहा, 'हम अपनी यात्रा के दौरान, भारत के साथ दीर्घकालिक बिजली व्यापार से जुड़े कुछ मुद्दों को उठाएंगे।'










संबंधित समाचार