Nestle के प्रोडेक्ट्स सवालों के घेरे में, बच्चों की सेहत से हो रहा खिलवाड़, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

नेस्ले के बेबी प्रोडेक्ट्स में मौजूद चीनी की अधिक मात्रा से बच्चों की सेहत को हो रहा है नुकसान। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Nestle से बच्चों की सेहत को खिलवाड़
Nestle से बच्चों की सेहत को खिलवाड़


नई दिल्ली: नेस्ले अपने प्रोडेक्ट्स (Nestle Baby Food Products) में मौजूद विटामिन, खनिज और अन्य पोषक तत्वों को प्रमुखता से उजागर करता है, लेकिन जब चीनी की बात आती है तो यह बात साफ नहीं हो पाती है कि प्रोडेक्ट्स  में चीनी की मात्रा कितनी है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नेस्ले ने बेबी फूड प्रोडेक्ट के मामले में अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। भारत में नेस्ले Nestle India के दो सबसे ज्यादा बिकने वाले बेबी-फूड ब्रांडों में बहुत ज्यादा चीनी पाई जाती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के टॉप अधिकारियों के सूत्रों के मुताबिक नेस्ले के बेबी प्रोडेक्ट्स में चीनी मिले होने की रिपोर्ट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय गंभीर है। FSSAI रिपोर्ट की जांच कर रही है। जांच के बाद इस रिपोर्ट को साइंटिफिक पैनल के सामने रखा जाएगा।

बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़

यह भी पढ़ें | Health Tips: गुड़ खाने के इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप

भारत में, सभी 15 सेरेलैक बेबी प्रोडेक्ट्स में हर सर्विंग औसतन करीब 3 ग्राम चीनी मिली होती है। स्टडी में बताया गया है कि यही उत्पाद जर्मनी और ब्रिटेन में बिना चीनी मिलाए बेचा जा रहा है, जबकि इथियोपिया और थाईलैंड में इसमें करीब 6 ग्राम चीनी मिली होती है।

इस तरह के प्रोडेक्ट्स की पैकेजिंग पर मौजूद पोषण संबंधी जानकारी में अक्सर चीनी की मात्रा का खुलासा भी नहीं किया जाता है।
स्वास्थ्य एक्सपर्ट्स का कहना है कि बेबी प्रोडेक्ट्स में ज्यादा चीनी मिलाना खतरनाक और गैरजरूरी अभ्यास है।  

नेस्ले पर अंतरराष्ट्रीय नियमों के उल्लंघन का आरोप

नेस्ले ने बेबी फूड प्रोडेक्ट के मामले में अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन होने का आरोप लगा है। 

यह भी पढ़ें | Watermelon Seeds Benefits: तरबूज के बीजों में छिपा है सेहत का खजाना, जानिये इसके फायदे

जबकी नेस्ले इंडिया के एक प्रवक्ता का कहना है कि वे सभी स्थानीय नियमों और अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हैं।

वह पिछले पांच सालों में अपने बेबी प्रोडेक्ट्स रेंज में शुगर को 30% तक कम कर चुके हैं। प्रवक्ता के मुताबिक पिछले पांच सालों में, नेस्ले इंडिया ने अपने बेबी प्रोडेक्ट्स पोर्टफोलियो में  शुगर को 30% तक कम कर दिया है।










संबंधित समाचार