पनियरा में देखिये कैसे मनाई गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती
महराजगंज जनपद के पनियरा में गुरुवार को एक इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

महराजगंज: पनियरा के एक इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महराजगंज द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती "पराक्रम दिवस" के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख जीवेश मिश्रा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शिवम नाथ शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीवेश मिश्रा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
यह भी पढ़ें |
मिठौरा बीडीओ चुने गए पीडीएस संघ के अध्यक्ष, DPRO को मिला ये पद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवेश मिश्रा ने अपने संबोधन में बताया कि हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से सीख लेनी चाहिए कि उन्होंने माँ भारती की सेवा में अपना सर्वस्व जीवन न्योछावर कर दिया।
उन्होंने बताया कि जब किसी भी देशवासी के मन में राष्ट्र के प्रति प्रेम का सोला घर कर जाता है तब उसे दुनिया का सारा सुख फीका नजर आता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को निर्देशित करते हुए बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सर पर देशभक्ति का वह जुनून था जिस जुनून के कारण उन्होंने अपने करियर की चिंता छोड़ राष्ट्र की सेवा में पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
निचलौल के युवक की सिसवा में ट्रेन से कटकर मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा
वैसे ही आज का युवा भी चाहे तो अपने अंदर राष्ट्र के प्रति प्रेम भाव जगा कर एक मिशाल बन सकता है। उन्होंने बताया कि हिटलर जैसा महान शासक को भी उनके सामने नतमस्तक होना पड़ा था।