Monsoon Session: संसद में हंगामे पर एक्शन, विपक्ष के 19 राज्यसभा सांसद हफ्ते के लिए सस्पेंड
संसद में मॉनसून सत्र के दौरान कई मुद्दों को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन के बीच राज्यसभा के 19 सांसदों को इस हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद में मॉनसून सत्र के दौरान कई मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों को प्रदर्शन जारी है। संसद में कई मुद्दों पर हंगामा करने के आरोप में राज्यसभा के 19 सांसदों को इस हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के चार सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था।
राज्यसभा के इन सांसदों को सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए इस हफ्ते के शेष दिनों के लिए निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस के 6 सांसद निलंबित, स्पीकर पर फेंके थे कागज
निलंबित राज्य सभा सदस्यों की सूची
यह भी पढ़ें |
विपक्षी सांसदों के निलंबन वापस लेने की मांग पर सरकार ने रखी ये शर्त
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने सोमवार को 4 कांग्रेस लोकसभा सांसदों को सदन में हंगामा करने पर पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। निलंबित सदस्यों में मणिकम टैगोर, ज्योतिमणि, राम्या हरिदास और टीएन प्रतापन शामिल हैं।