Monsoon Session: सोशल मीडिया पर सदन की कार्यवाही डालने वाले सदस्यों पर होगी कार्रवाई
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार काे कहा कि सदन की कार्यवाही सोशल मीडिया पर डालने वाले सदस्यों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनमाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार काे कहा कि सदन की कार्यवाही सोशल मीडिया पर डालने वाले सदस्यों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Rajya Sabha: पांच नवनिर्वाचित सदस्यों ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली
नायडू ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरु करने के बाद कहा कि कुछ सदस्यों ने हाल के दिनों की सदन की कार्यवाही की फूटेज सोशल मीडिया पर डाली है जो अनुचित है। सदन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। इस पर कुछ सदस्यों ने कहा कि सोशल मीडिया पर इसे डाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
राज्यसभा में उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन, जानिये इससे जुड़ी खास बातें
नायडू ने कहा कि सदन की कार्यवाही सोशल मीडिया में डालने के लिए सदस्य प्राधिकृत नहीं है। उन्होंने कहा कि सदस्यों को सदन की कार्यवाही सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए। ऐसा करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (वार्ता)