Punjab CM: पंजाब में अब नये कैप्टन को लेकर सियासत तेज, अंबिका सोनी का CM बनने इंकार, इन चेहरों पर चर्चा

डीएन ब्यूरो

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब में नये मुख्यमंत्री को लेकर उधेड़बुन जारी है और सियासत भी तेज होती जा रही है। अंबिका सोनी ने पंजाब का सीएम बनने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। जानिये ताजा अपडेट

अंबिका सोनी का सीएम बनने से इंकार (फाइल फोटो)
अंबिका सोनी का सीएम बनने से इंकार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब में अगले मुख्यमंत्री को लेकर सियासत चरम पर है। कांग्रेस आलाकमान द्वारा पंजाब के नये सीएम के रूप में अंबिका सोनी का नाम सुझाया गया था लेकिन कहा जा रहा है कि अंबिका सोनी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया है। अंबिका सोनी द्वारा सीएम पद का प्रस्ताव ठुकराने के बाद कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई है और कांग्रेस में भी नये सीएम को लेकर एकराय नहीं बन पा रही है। 

पंजाब के नये सीएम के रूप में अंबिका सोनी के बाद सुनील जाखड़ का नाम दूसरे नंबर पर सबसे आगे था लेकिन बताया जा रहा है कि सिद्धू खेमे की ओर से सुनील जाखड़ के नाम पर आपत्ति जताई गई। इसलिये नये सीएम के नाम को लेकर पेंच अभी फंसता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें | Punjab Congress: कांग्रेस ने सुलझाया पंजाब संकट, सिद्धू बनाये जाएंगे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, CM बने रहेंगे कैप्टन अमरिंदर

स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते अंबिका सोनी द्वारा सीएम पद के लिये आलाकमान का प्रस्ताव ठुकराने के बाद नये सीएम को लेकर कई तरह की चर्चाएं जोरों पर। बताया जा रहा है कि अब नए सीएम के लिए सभी की निगाहें कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी पर टिक गई हैं। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी सीएम पद के लिये जल्द किसी के नाम का ऐलान कर सकतीं हैं।

अगले मुख्यमंत्री को लेकर कल शाम तक सुनील जाखड़, सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रताप सिंह बाजवा के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं। सुनील जाखड़ को बेंगलुरु दौरे से शुक्रवार रात को ही वापस बुला लिया गया था। हालांकि वह विधायक नहीं हैं, लेकिन दोनों खेमों में तालमेल रखते हैं। वह प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

इसके अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा नवजोत सिंह सिद्धू के खास माने जाते हैं और कैप्टन के खिलाफ आवाज उठाने वालों में सबसे मुखर थे। नए सीएम के लिए विजय इंदर सिंगला के नाम की भी कयासबाजी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इन सब कयासों के बीच पंजाब के सीएम का ताज किसके सिर सजता है।  










संबंधित समाचार