नई दिल्ली: सेना की मेडिकल टीम दान किए गए दिल को वायुसेना के विमान से दिल्ली लाई
सेना की एक मेडिकल टीम वायुसेना की मदद से राजस्थान के जयपुर से एक दान किए गए दिल को तेज़ी से दिल्ली लेकर आई। इस दिल का प्रतिरोपण एक युवती में किया जाएगा।
नई दिल्ली: सेना की एक मेडिकल टीम वायुसेना की मदद से राजस्थान के जयपुर से एक दान किए गए दिल को तेज़ी से दिल्ली लेकर आई। इस दिल का प्रतिरोपण एक युवती में किया जाएगा।
वायु सेना के पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय ने अपने ट्विटर पेज पर इस मिशन की कुछ तस्वीरों को साझा किया।
यह भी पढ़ें |
वायुसेना मिग-21 लड़ाकू विमानों के शेष तीनों ‘स्क्वाड्रन’ को चरणबद्ध तरीके से हटाने पर काम कर रहा
उसने कहा कि आज जीवन रक्षक मिशन के तहत भारतीय वायु सेना के विमान से दिल्ली के सेना अस्पताल (आर एंड आर) की मेडिकल टीम को जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया।
वायुसेना ने ट्वीट में कहा कि टीम को दान किया गया दिल लेकर तेज़ी से हवाई मार्ग से वापस दिल्ली लाया गया तथा यह 19 वर्षीय युवती को एक नई ज़िदंगी प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें |
Covid-9 in India: जानिये देश में कोरोना की ताजा स्थिति, पिछले 24 घंटे में 52 लोगों की मौत, पढ़िये संक्रमण दर के बारे में
सेना अस्पताल (रिसर्च एवं रेफर्रल)दिल्ली में धौला कुआं के पास स्थित है।