एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी नियुक्त हुए रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन
एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है।
नई दिल्ली: एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी रेलवे बोर्ड के नये चेयरमैन बने है। वे अशोक मित्तल की जगह लेंगे। बता दें कि एक हफ्ते में हुये दो रेल हादसे के बाद रेलवे मंत्रालय पर सवाल उठने शुरू हो गये थे। इन हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये एके मित्तल ने आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अश्वनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया। लोहानी अब तर एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे।
बीते सप्ताह हरिद्वार जा रही उत्कल एक्प्रेस मुजफ्फरनगर के खतौली में पटरी से उतर गई थी। इस घटना में 23 यात्रियों की मौत हो गई थी। जबकि 200 से ज्यादा यात्री घायल हुए थे। घटना की जांच में रेलवे की लापरवाही सामने आई थी। सूत्रों के अनुसार एके मित्तल के इस्तीफे को बार-बार हो रहे हादसों की वजहों से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे काशी..मंडुवाडीह और कैंट स्टेशन का लिया जायजा
कौन हैं अश्वनी लोहानी
1. लोहानी इंडियन रेलवे मेकैनिकल सर्विस के ऑफिसर हैं।
2. वे पहले दिल्ली के डीआरएम रह चुके हैं। साथ ही ITDC के भी चेयरमैन पद भी संभाल चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Air India: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन एयर इंडिया के चेयरमैन नियुक्त, जानिये उनके बारे में
3. इसके अलावा अश्वनी दिल्ली में रेल म्यूजियम के डायरेक्टर भी रह चुके हैं।