इंग्लैंड में टेस्ट से पहले स्पिनर रविचंद्रन की चोट ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंताएं

डीएन ब्यूरो

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान हाथ में हल्की चोट लग गयी है , जिस कारण वह खेल नहीं सके। ऐसे में एक अगस्त से इंग्लैंड में शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ गयी है। पूरी खबर..

 स्पिनर रविचंद्रन अश्विन
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन


नई दिल्ली: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान हाथ में हल्की चोट लग गयी है, जिससे वह दूसरे दिन भी अपना खेल नहीं दिखा सके। अश्विन की चोट के कारण एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज़ के पहले टेस्ट को लेकर भारतीय खेमे में चिंता बढ़ गयी है।

यह भी पढ़ें | लगातार हो रही बारिश से बढ़ा यमुना का जलस्तर, दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच एजबस्टन में एक अगस्त से शुरू होगा। इंग्लैंड में फिलहाल तेज़ गर्मी के चलते वहां की पिचों पर स्पिनरों की भूमिका अहम मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें | अटल जी के निधन से नही बदलेगी रेलवे बोर्ड की परीक्षा

इंग्लैंड के मैदान पर अश्विन से अच्छी अपेक्षएं की जा सकती है, वह वहां के लिये एक मुख्य खिलाड़ी भी हैं लेकिन इस भारतीय स्पिनर के चोटिल होना टीम के लिये चिंता का विषय है।










संबंधित समाचार