Land for Job Case: लालू यादव के परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत, राबड़ी देवी, मीसा समेत सभी को मिली जमानत
जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद के नेता लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती दिल्ली में एक अदालत के समक्ष पेश हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: जमीन के बदले नौकरी मामल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के नेता लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती दिल्ली में एक अदालत के समक्ष पेश हुए। अदालत से लालू परिवार को बडी राहत मिली है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को जमानत दे दी है।
यह भी पढ़ें |
Land For Job: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को राहत; राबड़ी देवी, मीसा और हेमा को अंतरिम जमानत
राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर सभी को जमानत दी है।
कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए इन सभी को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया था। इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें |
Money Laundering: मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बरकरार, मनी लॉन्ड्रिंग में जमानत पर सुनवाई इस तिथि तक स्थगित